महराजगंज में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, फिर लाश को 25 किमी दूर फेंका; रोड एक्सीडेंट दिखाने की थी साजिश

महराजगंज। राजाबारी गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की शराब पिलाकर हत्या कर दी, फिर लाश को सड़क हादसे का रूप देने के लिए 25 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। हत्या का खुलासा पुलिस जांच में हुआ, जिसके बाद पत्नी नेहा और उसका प्रेमी जितेंद्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
नेहा ने पति नागेश्वर को घर बुलाया और पहले उसे चिकन खिलाया और शराब पिलाई। इसके बाद प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर हाथ-पैर बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को नहलाया, नए कपड़े पहनाए और बाइक से 25 किलोमीटर दूर निचलौल हाईवे पर फेंक दिया गया।
हत्या को सड़क हादसे जैसा दिखाने की पूरी कोशिश की गई। शव को बाइक समेत हाईवे पर इस तरह फेंका गया जिससे लगे कि एक्सीडेंट हुआ हो। लेकिन पुलिस की सख्त जांच में नेहा की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नागेश्वर अपने ही कातिल जितेंद्र की दुकान पर मजदूरी करता था। नेहा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पति उसकी “आज़ादी” में रुकावट बन रहा था। इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अवैध प्रेम संबंध और पति की मौजूदगी को बाधा मानना था। नेहा और जितेंद्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।