रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर इदरीस नूर बहनोई के घर से धर दबोचा

Rampur News: रामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर इदरीस नूर खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे उसके बहनोई के घर से पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेरकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला
बहनोई के घर से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, इदरीस नूर खान मोहल्ला घेर पूरन सिंह झंडा पीला तालाब का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय वह अपने बहनोई मुद्दसिर अली खान के घर, जो मोहल्ला घेर शाह मोहम्मद खान लाला नीम में स्थित है, छिपा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
लंबा आपराधिक इतिहास, पुलिस ने किया खुलासा
थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इदरीस का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस की नजर लंबे समय से उस पर थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। इस बार पुलिस ने रणनीति बनाकर उसे धर दबोचा।
अब कोर्ट में होगी पेशी, जेल भेजे जाने की तैयारी
पुलिस ने इदरीस को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इदरीस की गिरफ्तारी से अपराध जगत पर बड़ा असर पड़ेगा और इलाके में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।