बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 1.25 लाख क्यूसेक पानी, खेतों तक पहुंचने के लिए पानी में से गुजर रहे ग्रामीण

Bijnor News: अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा जलस्तर प्रबंधन किया गया। बिजनौर बैराज से 1,25,289 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि तिगरी गंगा का जलस्तर स्थिर बना रहा। बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नदी का जलस्तर जल्द ही सामान्य हो जाएगा।
पिछले दिनों में जलस्तर में उतार-चढ़ाव
खादर क्षेत्र में गांवों के हालात बिगड़े
हालांकि रिकॉर्ड में जलस्तर स्थिर है, मगर खादर क्षेत्र के गांवों में हालात गंभीर बने हुए हैं। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के चारों ओर पानी भर चुका है। इतना ही नहीं, जाटोवाली और मंदिर वाली बुड्ढी जैसे गांवों के अंदर तक गंगा का पानी घुस आया है।
ग्रामीणों को चारे और खेतों तक पहुंचने में दिक्कत
पानी भराव से सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं के चारे और किसानों की खेती को लेकर सामने आ रही है। ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने के लिए पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जेई सुभाष कुमार ने बताया कि नदी का जलस्तर जल्द ही सामान्य होने की संभावना है।