अमरोहा में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान: पुलिस ने छात्रों को दी डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव की सीख

Amroha News: अमरोहा देहात थाना पुलिस ने साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत पुलिस अधिकारी सीधे स्कूलों तक पहुंचकर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपाय बता रहे हैं।
महिला सब इंस्पेक्टर ने दी जरूरी सीख
‘डिजिटल अरेस्ट’ और पैसों की मांग से न डरें
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि यदि कोई खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल या फोन पर पैसों की मांग करता है, तो उसकी बातों में न आएं। कई बार साइबर ठग वीडियो वायरल करने या जेल भेजने की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें।
थाना प्रभारी की चेतावनी
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार क्षेत्र में लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने छात्रों को यह भी हिदायत दी कि सोशल मीडिया पर चलने वाली नकली निवेश योजनाओं और सामान बेचने वाली फर्जी स्कीमों से सावधान रहें।
मदद के लिए तुरंत करें संपर्क
पुलिस ने छात्रों और नागरिकों को जानकारी दी कि यदि कोई साइबर अपराध का शिकार हो जाए तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इस पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी।