दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

Moradabad News: दिल्ली मंडल के पुरानी दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज संख्या-249 पर अत्यधिक जल बहाव के चलते रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से इस ब्रिज से ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इससे न केवल दिल्ली, बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों से जुड़े यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों को निराशा
ट्रेन संख्या-12037 (कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस)
ट्रेन संख्या-12036 (दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी)
ट्रेन संख्या-12038 (दिल्ली-कोटद्वार सिद्धिवली जनशताब्दी)
इन ट्रेनों की रद्दीकरण से खासकर रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी
रेलवे ने कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं:
ट्रेन संख्या-54308 (दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर) – अब दिल्ली-नई दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग से चलेगी।
ट्रेन संख्या-19031 (साबरमती-योगनगरी एक्सप्रेस) – दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से चलेगी।
ट्रेन संख्या-15910 (लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस) – दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या-19601 (उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस) – दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से चलेगी।
ट्रेन संख्या-14312 (भुज-बरेली एक्सप्रेस) – दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से संचालित होगी।
रेलवे की एडवाइजरी, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
मुरादाबाद डिवीजन के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। रेलवे प्रशासन लगातार अपडेट जारी कर रहा है और सभी को सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।