मेरठ। मेरठ में सम्राट मिहिर भोज जयंती पर भड़काऊ बयानों को लेकर आजाद अधिकार सेना ने दर्ज की शिकायत।
आजाद अधिकार सेना ने मेरठ में सम्राट मिहिर भोज जयंती के अवसर पर मुखिया गुर्जर (पथिक सेवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा कथित भड़काऊ बयानों और अशांति फैलाने की घटना के खिलाफ एसएसपी और जिलाधिकारी मेरठ को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुखिया गुर्जर ने "गुर्जर गौरव यात्रा" के दौरान "1857 का इतिहास दोहराएंगे" और "राजपूत रेजिमेंट से गुर्जरों को अलग करें" जैसे बयान दिए, जो सामुदायिक तनाव को बढ़ाने वाले थे। बिना अनुमति आयोजित इस प्रदर्शन से मवाना, साकेत चौराहा और कमिश्नरी चौराहा क्षेत्र में अफरा-तफरी और ट्रैफिक जाम हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज और हिरासत की कार्रवाई की। जिसमें 6 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए। आजाद अधिकार सेना ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353, और 260 के तहत FIR, विशेष जांच समिति के गठन, और सामुदायिक संवाद की मांग की है। संगठन ने X पोस्ट्स को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने कहा, "सम्राट मिहिर भोज की विरासत को जातिगत विवादों में घसीटना अस्वीकार्य है। हम प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।" यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन जनहित याचिका और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत पर विचार करेगा।