कैंसर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तक, असम को मिला स्वास्थ्य क्षेत्र का बड़ा तोहफ़ा, PM ने की शुरुआत

दरांग। असम के दरांग जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जहां देश में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए बदलावों की चर्चा की, वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी कड़ा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को लेकर जो काम हुआ है, उतना पिछले 65 वर्षों में भी नहीं हुआ।
दरांग की इस ऐतिहासिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। पहले इलाज के लिए आम लोगों को बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जो बेहद महंगा साबित होता था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर में एम्स (AIIMS) और मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तेजी से बढ़ाया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएँ आम लोगों की पहुंच में आ गई हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “असम में विशेष रूप से कैंसर अस्पतालों की स्थापना की गई है। बीते 11 सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। आज़ादी के 60-65 वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बने थे, उतने ही कॉलेज हमने सिर्फ 11 सालों में बना दिए हैं।”
पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का लक्ष्य केवल परियोजनाओं का शिलान्यास करना नहीं, बल्कि उन्हें समय पर पूरा कर जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि असम में हो रहे इन स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स से आम लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा और युवाओं को रोजगार और शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे।