मेरठ में मवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई एसएसपी मेरठ के निर्देशन में एसपी देहात और सीओ मवाना के नेतृत्व तथा थाना प्रभारी मवाना के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों में श्रवण शर्मा, पुत्र सुखवीर शर्मा, ग्राम पलडा, थाना हस्तिनापुर, उम्र 36 वर्ष – केस नंबर 696/19, धारा एफएसएस एक्ट के अंतर्गत। विपिन, पुत्र बालेराम, ग्राम किशनपुर बिराना, थाना मवाना – केस नंबर 276/22, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट के तहत। महेन्द्र सिंह, पुत्र मोहनलाल, ग्राम मटौरा, थाना मवाना – केस नंबर 340/09, धारा 431/432 भादवि के अंतर्गत। देवा, पुत्र ईश्वर, मील रोड मोहल्ला तिहाई, कस्बा व थाना मवाना शामिल हैं।
इन चारों के खिलाफ जिला न्यायालय मवाना ने वारंट जारी किया था। उन्हें उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।