मेरठ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक पुत्र दुष्यंत निवासी गली नंबर 4, शेरगढ़ी, थाना मेडिकल (उम्र 31 वर्ष) को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही, कृष्णा पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 10, शेरगढ़ी, थाना मेडिकल (उम्र 23 वर्ष) को भी चोरी की ई-रिक्शा के साथ पकड़ा गया।
इन्हीं के साथ तीसरे आरोपी मो. नईम पुत्र यूनूस निवासी सूफियान, शाहपीर गेट, थाना कोतवाली, मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह ई-रिक्शा चोरी कर उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बेचने की फिराक में था।
फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।