मुजफ्फरनगर में संपत्ति के लालच में दूसरी पत्नी ने पति की हत्या की, पत्नी गिरफ्तार

नई मंडी की ए टू जेड रोड सैनिक विहार निवासी संजय की हत्या पत्नी ने गला घोंटकर की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कविता को शनिवार को गिरफ्तार किया। संजय ने दूसरी शादी वर्ष 2000 में सरधना के गांव रार्धना निवासी कविता से की थी। संजय बैंक में नौकरी करता था और अपनी पहली पत्नी व बच्चों पर ज्यादा ध्यान देता था, जिससे कविता नाराज रहती थी।
26 जुलाई को संजय और परिवार शामली में बाबा के यहां गए थे, जहां झगड़ा हुआ। विवाद के बाद कविता ने रात में पति को रस्सी से गला दबाकर मार डाला। बाद में शव को फंदे पर लटकाने लगी, लेकिन सौतेले बेटे नीशू के आने से वह योजना बीच में ही रह गई।
शव को अंतिम संस्कार से पहले नहलाने पर चोटों के निशान देखकर परिजनों को शक हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने जांच तेज कर दी। कविता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में है।