पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है। शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूजी पेट्रोल पंप, हरसौली के पास चार युवक सड़क किनारे खड़े होकर छात्राओं और महिलाओं को देखकर गालियां दे रहे थे और भद्दे कमेंट कर रहे थे।
थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के निर्देशन में चारों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार, पुत्र गुरुदीप सिंह, ग्राम गंगदासपुर, उम्र 22 वर्ष; नीरज, पुत्र गुरुदीप सिंह, ग्राम गंगदासपुर, उम्र 19 वर्ष; निखिल, पुत्र अशोक सिंह, ग्राम गंगदासपुर, उम्र 19 वर्ष; और पंकज, पुत्र रामकुमार, शिवदासपुर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले सोचने पर मजबूर हो।
