योगी के 'पप्पू, टप्पू, अप्पू' तंज पर अखिलेश का पलटवार: बोले- 'भोगी, लोभी और ढोंगी' की तिकड़ी अब बदल दी जाएगी
लखनऊ/पटना। बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को 'पप्पू, टप्पू और अप्पू' की तिकड़ी बताया, जिस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भाजपा पर 'भोगी, लोभी और ढोंगी' की तिकड़ी होने का आरोप लगाया।
योगी का तंज: I.N.D.I.A. गठबंधन के तीन 'नए बंदर'
सोमवार को बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों का जिक्र करते हुए कहा, "आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने हमें बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो सिखाया। लेकिन आज, इंडी गठबंधन में तीन और बंदर आ गए हैं: 'पप्पू, टप्पू और अप्पू'।"
योगी ने इन तीनों का मतलब समझाते हुए कहा:
-
पप्पू: न सच बोल सकता है और न ही कुछ अच्छा कह सकता है।
-
टप्पू: कुछ अच्छा नहीं देख सकता।
-
अप्पू: सच नहीं सुन सकता।
योगी ने आरोप लगाया कि ये लोग एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख सकते हैं, न सुन सकते हैं और न बोल सकते हैं, इसलिए वे सिर्फ झूठ और गलत सूचना फैलाते हैं।
अखिलेश का पलटवार: 'भोगी, लोभी और ढोंगी'
सीएम योगी के इस कमेंट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर दो पोस्ट करके तुरंत पलटवार किया। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा:
"जो खुद में एकरंगी है, लेकिन अपने राजनीतिक-सामाजिक तिरंगी चाल-चलन में स्वयं में ‘भोगी, लोभी और ढोंगी’ की तिकड़ी हैं। वो बिहार को नहीं भटका सकेंगे। जिसने प्रदेश बदला, भेष बदला, नाम बदला वो अब बदल दिए जाएंगे और फिर कभी नहीं आएंगे।"
दूसरे पोस्ट में उन्होंने तंज कसते हुए कहा:
"जो लोग आइना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ़ बंदर नज़र आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं, तो अलग नज़र भी नहीं आते हैं।"
'राम द्रोही' कहकर कांग्रेस-सपा को घेरा
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर 'घोर हिंदू द्रोही' होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "राजद-कांग्रेस का एक पार्टनर सपा यूपी में है। ये लोग राम के विरोधी हैं। इन लोगों ने राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया था। जो राम का विरोधी होगा, माँ जानकी का विरोधी होगा, हमारा भी विरोधी होगा।"
योगी ने एक बार फिर जनता को 'बंटेंगे तो कटेंगे' की याद दिलाई और एकता बनाए रखने की अपील की।

