मेरठ में भाजपा नेता पर छेड़छाड़ का आरोप, एसएसपी ऑफिस के सामने पेट्रोल बोतल लेकर सड़क पर बैठी महिला; आत्मदाह की धमकी
मेरठ। सोमवार को मेरठ एसएसपी कार्यालय के सामने उस समय अफरातफरी और हंगामा मच गया, जब एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ सड़क पर धरना देकर बैठ गई। महिला के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी और वह भाजपा नेता पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही थी।
आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप
पीड़ित महिला ने सड़क पर बैठकर ऐलान किया कि थाना पुलिस भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने चेतावनी दी कि अगर आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह आत्मदाह कर लेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेरठ पुलिस अधिकारियों की होगी।
महिला और उसकी दो बेटियों के इस हंगामे को देखते ही एसएसपी ऑफिस के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लग गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हंगामा कर रही महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे सुरक्षा घेरे में लेकर एसएसपी ऑफिस के अधिकारी के सामने पेश किया।
भाजपा नेता अमित भड़ाना पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा बताते हुए भाजपा नेता अमित भड़ाना पर छेड़छाड़ और मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।
पीड़िता का आरोप है कि अमित भड़ाना एक बड़े भाजपा नेता का दबाव बनाकर लगातार उसके और उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है और दबंगई दिखाता है। पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार लोहिया नगर थाना पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई न होने से परेशान होकर ही वह अपनी बेटियों के साथ न्याय की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुँची थी।
पुलिस अधिकारियों के सामने पीड़िता जोर-जोर से रोने लगी और अपने लिए न्याय की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने महिला को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
