मुजफ्फरनगर के मीरापुर में यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों की तलाश जारी
मुजफ्फरनगर। बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर स्थित गंगा बैराज से एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई है। बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील में कार्यरत अमीन वेदप्रकाश की पुत्री ललिता सिंह ने सोमवार सुबह नदी की तेज धार में छलांग लगा दी। प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर से बीटेक कर चुकी ललिता सिंह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और लगातार असफलता के कारण कथित तौर पर तनाव में थी।
बच्ची को किनारे छोड़कर कूदी
घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। जानकारी के अनुसार, ललिता सिंह एक छोटी बच्ची के साथ गंगा बैराज पहुँची थीं। उन्होंने बच्ची को गेट नंबर 24 पर रुकने के लिए कहा और अचानक खुद नदी में छलांग लगा दी।
छोटी बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग और मीरापुर क्षेत्र के स्थानीय निवासी मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया।
आईएएस बनने का सपना, लगातार असफलता
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटनास्थल मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र में आता है। खबर पाकर रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, ललिता सिंह आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखती थीं और इसके लिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में तीन बार प्रयास भी किया था। बताया जा रहा है कि हाल ही में आए यूपीएससी के परिणाम में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था, जिससे वह कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव में थीं।
हालांकि, पुलिस ने परिजनों से घटना के पीछे के किसी अन्य विशेष कारण के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी विशेष कारण की जानकारी होने से इनकार किया है।
देर शाम तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव पुलिस टीम और गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर डटे रहे। देर शाम तक गोताखोरों की टीम नदी में ललिता सिंह की तलाश करती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। लोगों ने गंगा बैराज पुल पर गंगा की ओर ऊँची रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके। उनका कहना है कि इस स्थान पर पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं। पुलिस घटना के हर पहलू से जाँच कर रही है।
