मंगेतर को भेजे युवती के अश्लील फोटो और वीडियो; शादी तोड़ने की धमकी देने वाले पर IT एक्ट में केस दर्ज
                 
              
                मुरादाबाद। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में साइबर उत्पीड़न और धमकी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवती के मंगेतर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ धमकी भरे मैसेज भेजे, बल्कि युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी भेजकर शादी तोड़ने की धमकी दी। थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंजाब से आकर तय की थी शादी की तारीख
मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। शिकायतकर्ता वर्तमान में अपने परिवार के साथ पंजाब के मोहाली में नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 में उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयवाला निवासी एक युवक से तय किया था, जिसका निकाह इसी माह होना तय था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बीते 6 अगस्त 2025 को वे परिवार के साथ अपने पैतृक घर मुरादाबाद आए थे, ताकि शादी की तारीख तय की जा सके। इस दौरान बेटी का मंगेतर भी उनसे मिलने आया।
इंस्टाग्राम पर धमकी और अश्लील सामग्री
बातचीत के बीच मंगेतर ने बताया कि वह उनके आने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि उसके पास इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति ने मैसेज भेजकर युवती के बारे में बुरा भला कहा है।
सबसे गंभीर बात यह थी कि आरोपित ने मंगेतर को युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजे। इसके साथ ही आरोपित ने धमकी दी कि "यदि मेरी उससे शादी नहीं हुई तो उसे जान से मार दूंगा।" मंगेतर ने यह भी बताया कि मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि वह एक बार पहले भी युवती का रिश्ता तुड़वा चुका है।
पारिवारिक रंजिश की आशंका
युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आशंका जताई है कि उनके साढ़ू का लड़का यह सब कर रहा है, क्योंकि वह उनकी लड़की से शादी करना चाहता है। पिता का कहना है कि आरोपित की इन हरकतों से युवती और पूरा परिवार गहरे मानसिक तनाव में है।
थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोमवार को आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की गहन जाँच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
