गोरखपुर में दिन में क्रिकेट, रात में लूट; शातिर 'आधार कार्ड' गैंग का पर्दाफाश, 5 लुटेरे गिरफ्तार
                 
              
                गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य दिन के समय क्रिकेट खेलने और सट्टा लगाने में व्यस्त रहते थे, और रात होते ही डंडा मारकर बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। बदमाशों की गिरफ्तारी में एक आधार कार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पाँच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की दो बाइक बरामद की हैं।
डंडे से हमला कर लूटते थे बाइक
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार शाम पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में इस खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पाँचों बदमाश सहजनवां थाना क्षेत्र के महुआपार के रहने वाले हैं। इनमें चंदन निषाद गिरोह का सरगना है, जबकि अन्य आरोपी काजू निषाद उर्फ रॉनी, आजाद निषाद उर्फ बिट्टू, अरुण निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू हैं।
बदमाशों की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी:
-   
वारदात का तरीका: गिरोह का एक सदस्य बाइक सवार को रुकवाता था।
 -   
हमला: पीछे से आए अन्य बदमाश पीड़ित के सिर पर डंडे से प्रहार करते थे।
 -   
लूट: पीड़ित के बेहोश होते ही उसकी बाइक और अन्य सामान लूट लिया जाता था।
 
ये बदमाश लूटी गई बाइक का इस्तेमाल अन्य जिलों, विशेष रूप से संतकबीर नगर, में जाकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे।
आधार कार्ड से खुली अपराधियों की पोल
पुलिस काफी दिनों से इन शातिर लुटेरों की तलाश में जुटी थी। एसपी उत्तरी ने बताया कि एक घटना को अंजाम देते समय बदमाश का आधार कार्ड घटनास्थल पर गिर गया था। जाँच-पड़ताल के दौरान पुलिस को यह आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर सभी आरोपियों की पहचान हो सकी।
सोमवार को पुलिस और एसओजी टीम ने चिलुआताल क्षेत्र से घेराबंदी कर इन पाँचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
हाल ही में जेल से छूटे थे 3 बदमाश
चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए पाँचों बदमाशों में से तीन तो अभी हाल ही में संतकबीर नगर जिले की जेल से छूटकर बाहर आए थे और बाहर आते ही उन्होंने फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पुलिस अब अन्य जिलों में भी इनके अपराधों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
खुलासा हुई दो मुख्य घटनाएँ:
-   
6 सितंबर 2025 की घटना: चिलुआताल क्षेत्र के डोहरिया बाजार से घर जा रहे एक पीड़ित को कौड़िया फोरलेन के पास रोककर डंडे से प्रहार किया गया और उसकी स्प्लेंडर बाइक तथा मोबाइल छीन लिया गया था।
 -   
31 अक्टूबर 2025 की घटना: गीडा इलाके में एक व्यक्ति के साथ कौड़िया फोर लेन पर इसी तरीके से बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
 
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
