गाजियाबाद में 5 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामदगी पर पुलिस की जवाबदेही पर सवाल
गाजियाबाद। जिले के शालीमार गार्डन थाना पुलिस पर पांच करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी की बरामदगी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आरोप हैं कि इस मामले में पुलिस ने अनियमितताएं की और साक्ष्यों में छेड़छाड़ की गई।
घटना के दौरान रात करीब बारह बजकर तीस मिनट पर ऑनलाइन माध्यम से एक बैग मंगवाया गया। इसे नदीम नामक व्यक्ति लेकर आए, जो करन गेट चौकी का कारखास बताया गया है। कुछ ही देर बाद CCTV फुटेज में आरिफ नामक युवक को वही बैग चौकी से बाहर ले जाते हुए देखा गया। यह पूरी प्रक्रिया थाना प्रभारी बृजेश यादव की मौजूदगी में हुई बताई जा रही है।
मीडिया को इस पूरे मामले की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन CCTV फुटेज वायरल हो गया।
विशेषज्ञ और आम लोगों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम की बरामदगी में SOP का पालन क्यों नहीं किया गया। साथ ही बैग के स्थानांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की जवाबदेही किसे दी जाएगी और निजी व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच कब होगी, यह भी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता पर यह मामला गंभीर सवाल खड़ा करता है।
