आजमगढ़ में चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
                 
              
                आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में बीती रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार, तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव निवासी रामजीत 52 वर्ष सोमवार की रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
