मुजफ्फरनगर में सपा विधायक ने दिव्यांगजनों को दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल; UP के 12 जिलों में लागू SIR पर बोले: 'वोट चोरी होने से रोके जनता'
                 
              
                
मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक पंकज मलिक ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया है। मंगलवार को प्रेमपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर, सांसद हरेंद्र मलिक की निधि के लाभार्थी अंश का उपयोग करते हुए, पांच दिव्यांगजनों को मोटर स्वचालित ट्राईसाइकिल वितरित की गईं।
वितरण समारोह के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय भी उपस्थित रहीं। विधायक पंकज मलिक ने दिव्यांग जनों को माला पहनाई, नई ट्राईसाइकिल की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा विधायक पंकज मलिक ने उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में लागू हुई।
उन्होंने कहा, "हम जागरूक हैं और हम लड़ेंगे। हमारे नेता ने एक नारा दिया था, 'वोट चोर का'। मैं जनता से अपील करना चाहूंगा कि SIR हो या और कुछ, जनता अपनी वोट को चोरी होने से रोकने का काम करे।" विधायक का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
इस अवसर पर मौजूद जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने योजना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह योजना दिव्यांगजनों को गतिशीलता प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।"
उन्होंने आगे बताया कि सांसद निधि से लाभार्थी अंश मिलने के कारण यह वितरण कार्य सुगम हो पाया है। यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक जीवन को सरल व सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय के साथ-साथ बिजेन्द्र मलिक, कपिल मलिक, आसिफ सिद्दीकी, राकेश शर्मा, सभासद असीब राणा (नगर पालिका) और सभासद मो० शहजाद (नगर पालिका मुजफ्फरनगर) सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
