मुजफ्फरनगर में 5 बच्चों की मां को भगाया, लौटाने के बदले ₹3 लाख की फिरौती मांगी, पति को जान से मारने की धमकी
                 
              
                मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और फिर उसे वापस करने के लिए उसके पति से मोटी रकम की फिरौती मांगने का आरोप है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला ?
चरथावल क्षेत्र के गांव महाबलीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी, जो पाँच बच्चों की माँ है, उसे इसी साल 8 जुलाई को गांव नगला राई निवासी महबूब पुत्र अय्यूब बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश में जुटा रहा। 29 अक्टूबर को उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी आरोपी महबूब के साथ हरियाणा के कैथल में रह रही है।
हरियाणा में दी जान से मारने की धमकी
जब पीड़ित पति गाँव के कुछ संभ्रांत लोगों के साथ महिला को वापस लाने के लिए कैथल पहुँचा, तो आरोपी महबूब ने उसकी पत्नी को लौटाने के बदले उससे तीन लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि रुपये न देने पर महबूब ने पीड़ित पति को उसकी पत्नी और बेटी की हत्या करने की गंभीर धमकी दी।
धमकी से घबराकर पीड़ित चरथावल थाने पहुँचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
आरोपी महबूब गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल आरोपी महबूब के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में हिंडन चौकी प्रभारी गोविंद चौधरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थानाभवन मार्ग पर नहर पुल के पास घेराबंदी की और आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके और जल्द से जल्द महिला को बरामद किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
