रेलवे में नौकरी के नाम पर पहलवान के परिवार से साढ़े छह लाख ठगे: फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर दी धोखाधड़ी
राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के पिता की शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज; रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। थाना भोपा क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी तुषार दहिया के पिता विनोद कुमार ने मेरठ निवासी अनिकेत बसूटा पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹6 लाख 50 हजार ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी का विवरण
विनोद कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी अपनी तहरीर में बताया कि:
-
झांसा: जनवरी 2023 में अनिकेत बसूटा (निवासी पुट्ठा, मेरठ) ने उनके बेटे तुषार दहिया की खेल उपलब्धियों को देखकर उसे रेलवे विभाग में खेल कोटे से उच्च पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।
-
रकम वसूली: आरोपी ने नौकरी के नाम पर कुल ₹10 लाख की मांग की, जिसके एवज में पीड़ित परिवार ने विभिन्न तिथियों में नकद और बैंक लेनदेन के माध्यम से ₹6.50 लाख अनिकेत को दिए।
-
फर्जीवाड़ा: 9 जुलाई 2023 को विनोद कुमार को स्पीड पोस्ट से उत्तर रेलवे के नाम पर एक लिफाफा मिला, जिसमें एक कथित नियुक्ति पत्र था। जांच करने पर यह पत्र फर्जी साबित हुआ और पता चला कि इसे अनिकेत बसूटा ने ही तैयार करवाया था।
धमकी और मुकदमा
फर्जी नियुक्ति पत्र का पता चलने पर जब पीड़ित परिवार ने अनिकेत से अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। एक वर्ष तक झूठे आश्वासन देने के बाद, परेशान होकर विनोद कुमार ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके आधार पर अब अनिकेत बसूटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को गंभीर बताते हुए मामले की गहनता से जांच करने की बात कही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
