मुज़फ्फरनगर में बवाल: हत्या के बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, महिलाओं ने थाने में की तोड़फोड़
पुलिस पर लापरवाही का आरोप; सीओ के आश्वासन के बाद खुला जाम, चंद्रशेखर आजाद से वीडियो कॉल पर हुई बात
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में रविवार को उस समय तनाव फैल गया, जब गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी 29 वर्षीय युवक सोनू की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर मोरना-जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों महिलाएं और पुरुष घंटों तक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कुछ महिलाओं ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ भी की।
घटना और ग्रामीणों का आक्रोश
-
शव बरामदगी: शनिवार को खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सोनू पुत्र कंवरपाल का लहूलुहान शव रुड़कली मार्ग पर मीरहसन के खेत में मिला था। शव के पास से खून से सना एक चाकू, कोल्ड ड्रिंक्स की कैन और सड़क पर गिरी एक बाइक बरामद हुई थी। मृतक के सिर व चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे।
-
प्रदर्शन: रविवार दोपहर बाद सोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद मोरना लाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शव को लेकर थाने पर पहुंचकर सड़क पर रख दिया और मोरना-जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने हत्या के तुरंत खुलासे की मांग की और पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया।
-
थाने में तोड़फोड़: प्रदर्शन के दौरान कुछ आक्रोशित महिलाओं ने ककरौली थाने में घुसकर तोड़फोड़ भी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
सीओ का आश्वासन और चंद्रशेखर आजाद का हस्तक्षेप
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लगभग तीन घंटे बाद, जिला पंचायत सदस्य संजय रवि ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से सीओ भोपा व मृतक सोनू के परिजनों की वीडियो कॉल पर बात कराई। चंद्रशेखर आजाद के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार जाम खोल दिया गया।
इस दौरान मृतक के पिता कंवरपाल, माता सुमन देवी, जिला पंचायत सदस्य पति संजय रवि, आसपा दिनेश पाल, रवि प्रकाश बौद्ध, डॉ. सागर सहित क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
