शादी का धोखा, संबंध, गर्भ और FIR: अमरोहा में ड्रामा खत्म, पंचायत बैठते ही प्रेमी को करना पड़ा निकाह
Amroha Crime News: अमरोहा जिले में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और फिर गर्भवती होने पर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि प्रेम-प्रसंग के दौरान युवक ने कई बार मिलने के बहाने संबंध बनाए और जैसे ही वह गर्भवती हुई, युवक ने किनारा कर लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो कहानी ने नया मोड़ ले लिया।
किसान की बेटी से दुष्कर्म का आरोप
FIR दर्ज होते ही बदल गया माहौल
युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर प्रेमी सहित चार लोगों पर दुष्कर्म, धमकी और मारपीट के आरोपों में केस दर्ज कराया। FIR दर्ज होते ही दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया। इसके कुछ ही घंटे बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां दोनों पक्षों ने समाधान पर विचार किया। पंचायत के दबाव और कानूनी कार्रवाई की संभावना देखते हुए युवक और उसके परिजनों ने निकाह के लिए सहमति दे दी।
देर रात कराया गया निकाह, युवती ने भी केस पर रुख बदला
पंचायत के फैसले के बाद देर रात दोनों का निकाह करा दिया गया। निकाह के बाद दुल्हन बनी युवती ने कहा कि अब वह मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती। परिवारों में लंबे समय से जारी विवाद इस शादी के बाद शांत हो गया।
सीओ सिटी ने दिया आधिकारिक बयान
सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती का आरोपी युवक से निकाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
