मेरठ: खिरवा चौराहा पर कार-स्कॉर्पियो भिड़ंत, आरोपियों ने राहगीर की स्कूटी कुचली, पुलिस रही मूकदर्शक
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिरवा चौराहे पर देर रात एक मामूली साइड विवाद ने सड़क को हिंसक मंजर में बदल दिया। कार सवार दबंग युवकों ने स्कॉर्पियो सवारों पर बेरहमी से हमला किया, गाड़ी में तोड़फोड़ मचाई और एक राहगीर की स्कूटी को भी कार से कुचलने की कोशिश की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावरों की कार पर ‘पुलिस’ लिखा साफ दिखाई दे रहा है और अंदर दरोगा की टोपी भी रखी हुई थी। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरोपी पुलिस से जुड़े लोग हैं। वीडियो बनाने वाले राहगीर से भी दबंगों ने हाथापाई कर फोन छीनने और वीडियो डिलीट करने की कोशिश की।
रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात से चौराहे पर लंबा जाम लग गया। लोग घंटों फंसे रहे और कई वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्कूटी सवार को बचाते हुए भी हस्तक्षेप नहीं कर पाए। बाद में पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट किए और पीछा किया, लेकिन आरोपी कार लेकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोग गुस्से में हैं और आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस अगर समय पर सक्रिय होती तो आरोपी फरार नहीं होते।
