“मेरठ में निर्माणाधीन मकान में चोरी, दो बदमाश पुलिस ने धर दबोचा”
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो बदमाश चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किए हैं। पीड़ित सुधीर पुत्र महेन्द्र निवासी किशनपुरा थाना टीपीनगर के निर्माणाधीन मकान से ताले व दरवाजे तोड़कर बिजली के तार, वायर आदि सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना टीपीनगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस संबंध में थाना टीपीनगर पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त दो बदमाश तरुण पुत्र विजय निवासी ग्राम अछरौड़ा थाना परतापुर और टिकू पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर को पुटठा जाने वाले मार्ग पर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये हुये कुछ अधजला तार व लगभग 02 किलो तांबे का तार बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
