मुजफ्फरनगर में 132/33 केवी AIS उपकेंद्र सुजड़ू का निर्माण: शहर में स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित
मुजफ्फरनगर। शहर और औद्योगिक क्षेत्र को बिजली की ट्रिपिंग (बार-बार कटने) की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। 66 उपकेंद्र के पास 132 केवीए के एक नए विद्युत उपकेंद्र के निर्माण को उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को प्रस्तावित उपकेंद्र के लिए भूमि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
ट्रिपिंग समस्या का होगा स्थायी समाधान
लंबे समय से शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की बार-बार ट्रिपिंग एक बड़ी समस्या थी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि खासकर जंगल से होकर आ रही लाइनों में फॉल्ट आने पर आपूर्ति बहाल होने में घंटों लग जाते थे। अब नए 132 केवीए उपकेंद्र के निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
मंत्री ने कहा, "यह उपकेंद्र शहर की बिजली व्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे बिजली की ओवरलोडिंग की समस्या खत्म होगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।"
उद्योग जगत को मिलेगा सीधा लाभ
नए उपकेंद्र के निर्माण से औद्योगिक इकाइयों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। मंत्री ने जोर देकर कहा कि उद्योग जगत को भरपूर बिजली मिलेगी, जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा और जिले के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
विद्युत अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि नए उपकेंद्र के बनने से लाइनों का जाल अधिक व्यवस्थित हो जाएगा। इससे किसी भी खराबी या फॉल्ट का पता लगाना और उसे ठीक करना आसान हो जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति जल्द ही सामान्य हो सकेगी।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ विद्युत अभियंता विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता अंकुर सिंह सहित विद्युत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मंत्री को निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया।
