उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन: 6 नवंबर को रामपुर तिराहा स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा
                 
              
                मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और 1994 की घटना में अब तक न्याय न मिलने पर सरकार को घेरेंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा होंगे शामिल
उत्तराखंड से आए कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि 6 नवंबर को उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण महारा और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पहुँचेगा। वे शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और दीप प्रज्वलित करेंगे।
"मुजफ्फरनगर के लोग एहसानमंद हैं"
धीरेंद्र प्रताप ने इस दौरान मुजफ्फरनगर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "उत्तराखंड राज्य मुजफ्फरनगर के लोगों का एहसानमंद है। 2 अक्टूबर 1994 को जब हमारी माँ-बहनों और आंदोलनकारियों पर गोलियाँ चलाई गईं और सात लोग शहीद हुए, तो मुजफ्फरनगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हम लोगों का साथ दिया।"
न्याय में देरी पर सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्यों में 'ट्रिपल इंजन' वाली भाजपा सरकार पर न्याय में देरी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि 31 वर्ष बाद भी 2 अक्टूबर 1994 को घटी घटना के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है।
उन्होंने सरकार से माँग की कि न्याय की गति को तेज करने के लिए एक स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाए और एक समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर इस कांड के तत्कालीन जिलाधिकारी और डीआईजी समेत सभी दोषियों को सज़ा दिलाई जाए। उन्होंने चिंता जताई कि न्याय में हो रही देरी के कारण कई दोषी लोग दिवंगत हो चुके हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग
धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विभाजन की भी माँग की और कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाया जाना समय की सबसे बड़ी मांग है।
उन्होंने उत्तराखंड में 2027 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की वापसी का दावा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर प्रचार में 'कीमती धन बर्बाद' करने का आरोप लगाया।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल कटारिया, कामिल तेवडा, बिलकिस चौधरी, डा. गुफरान, गीता, रिजवान आसिफ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
                रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
