मेरठ में कार्तिक पूर्णिमा मेला: 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, सुरक्षा कड़ी
मेरठ। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला अपने पूरे शबाब पर है। मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गढ़मुक्तेश्वर मेला पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए फुटमार्च किया।
उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी ने मेले के सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मेले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो और गंगा घाटों पर सुरक्षा पर्याप्त हो।
वहीं मेला में श्रद्धालुओं का आना अब भी जारी है। श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर गंगा मेले की ओर बढ़ रहे हैं। मेला मार्ग पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर आ रही हैं। रविवार की रात तक करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर पहुंच चुके हैं। मेले में विभिन्न संस्कृतियों के रंगों के साथ-साथ पुरानी परंपराओं और आधुनिकता की झलक दिखाई दे रही है।
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। रविवार रात तक लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर पहुंच चुके हैं। मेला मार्ग पर सुबह से शाम तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर श्रद्धालु गंगा मेले की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
यह मेला लगभग आठ किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जो रंग-बिरंगे तंबुओं से सजा है। लाखों श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मेले में विभिन्न संस्कृतियों, पुरानी परंपराओं और आधुनिकता का संगम देखने को मिल रहा है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग अपने डेरे लगाए हुए हैं। बच्चों और युवाओं के लिए मेले में चाट-पकौड़ी सहित विभिन्न व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पूर्णिमा का पर्व दो दिन बाद मनाया जाएगा, जबकि मंगलवार शाम को दीपदान कार्यक्रम होगा।
मेला स्थल पर नाव, झूले, मौत का कुआं और जादू के खेल देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ है, वहीं बच्चे फिरकी, गुब्बारे, पपीहा और बांसुरी बेचने वाले फेरीवालों के बीच उत्साहित नजर आ रहे हैं। मनोरंजन क्षेत्र में पुलिस भी सक्रिय है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर सेक्टर और घाट पर पुलिस थाने तथा चौकियां स्थापित की गई हैं। डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। गंगा घाटों और मेले के विभिन्न सेक्टरों में तलाशी अभियान जारी है।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह स्वयं मेला स्थल पर डेरा डाले हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मेले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। मनचलों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी लगाए गए हैं।
