सहारनपुर। मोहाली के प्रतिष्ठित चिकित्सक व विशेषज्ञ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.नीरज नागपाल ने कहा कि चिकित्सकों को संवाद, पारदर्शिता, दस्तावेजीकरण और पुलिस प्रशासन से समन्वय के माध्यम से हिंसा की घटनाओं से स्वयं को और अपने संस्थान को सुरक्षित रखना चाहिए।
श्री नागपाल आज यहां उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा ‘नर्सिंग होम्स में हिंसा असुरक्षित दौर में सुरक्षित चिकित्सा की जरूरत’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डॉ. नीरज नागपाल को राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सकीय कानूनी क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं डॉक्टरों के अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा कि चिकित्सकों एवं पुलिस प्रशासन के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सहारनपुर पुलिस सदैव चिकित्सकों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन शर्मा ने सभी चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ.कलीम अहमद, डॉ.रजनीश दहूजा, डॉ.नरेश नोशरन, डॉ.एससी जोशी, डॉसेहगल, डॉ.मराठा एवं डॉ. उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।