देवबंद में फोटोग्राफर आकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद क्षेत्र के मोहल्ला सराय मालियान निवासी आकाश (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के सहारे उसी के खेत में खड़ा हुआ मिला है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि आकाश की हत्या की गई है, जिसके गले पर रस्सी के निशान है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मोहल्ला सराय मालियान निवासी आकाश फोटोग्राफर है। बीती देर शाम वह घर से किसी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद वह रात भर घर वापस नहीं लौटा। परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह जब परिजन अपने खेत पर पहुंचे तो वहां पर अमरूद के पेड़ के सहारे आकाश का शव उन्हें खड़ी अवस्था में मिला।
आकाश का शव देखकर उसके परिजनों के होश उड गए और चीख-पुकार मच गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
