बिहार चुनावी रणनीति में रहस्यमयी मौत: रोहतास के समर्पित कांग्रेस नेता वीर कमलेश सिंह का गड्ढे में मिला क्षत-विक्षत शव
Bihar News: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीर कमलेश सिंह का शव करमडीहा गांव के उत्तर सड़क किनारे एक पानी से भरे गड्ढे में मिला, जिससे हत्या की आशंका ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।
क्षत-विक्षत शव का भयावह नजारा
चुनाव प्रचार की आखिरी शाम
बताया जाता है कि शनिवार देर शाम वीर कमलेश सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रचार कार्य के लिए बैजलपुर की ओर निकले थे। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिया के पास करीब सात बजे उन्हें बैठे देखा गया था। रात भर घर न लौटने पर परिवार ने चिंता जताई, लेकिन चुनाव के व्यस्त समय को देखते हुए तत्काल खोजबीन नहीं की। सुबह यह भयानक खोज ने सबको स्तब्ध कर दिया।
परिवार का सफर और कोई दुश्मनी नहीं
स्वजनों ने एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा को बताया कि वीर कमलेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वे नशे के आदी थे और कभी-कभी रातें घर से बाहर बिताते थे, लेकिन इस बार की चुप्पी अस्वाभाविक लग रही है। एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही सच्चाई उजागर करेगी, तब तक जांच पूरी तत्परता से चल रही है।
कांग्रेस में शोक की लहर
वीर कमलेश सिंह कांग्रेस के समर्पित सिपाही थे, जो आत्मा और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे। उन्होंने हाल ही में जिला स्तर पर 10 हजार से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बिना घूस के लोन दिलवाने का दावा किया था। उनकी अकस्मात मौत से टीपा गांव और पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता वर्ग में मातम छा गया है, जो चुनावी उत्साह को शोक में बदल रहा है।
