औरैया में निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज के दौरान गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, इटावा जनपद के बकेबर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर निवासी 30 वर्षीय प्रीति की शादी औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव बडेरा निवासी सुधीर से हुई थी। प्रीति के दो बेटियां और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर को उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे औरैया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे। रविवार देर रात उसकी हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
मृतका के भाई चंद्रपाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों और स्टाफ ने उपचार में लापरवाही की, जिससे उसकी बहन की जान चली गई। उन्होंने बताया कि बिना परिजनों को सूचना दिए अस्पताल स्टाफ मरीज को सैफई ले जाने की तैयारी कर रहा था, जिस पर परिवारजन भड़क उठे और हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि मृतका पांच माह की गर्भवती थी, जिससे परिवारजन गहरे सदमे में हैं।
