मुज़फ्फरनगर। जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी पिंटू सैनी हत्याकांड को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि दीपावली की रात पिंटू सैनी के सिर पर हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन और मोहल्ले के लोगों ने एसएसपी से मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वे पिंटू सैनी की तेरहवीं की रस्म एसएसपी कार्यालय परिसर में ही करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल मामले में जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
