मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई: दबंगों की कार सीज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नाबाल्टी चौक पर रविवार शाम को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राँग साइड से आ रही एक अर्टिगा कार सवारों को टोक दिया। पुलिसकर्मी को टोकना दबंग कार सवारों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी ज़ामिन अली के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ डाली।
इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक आरोपी कार को लॉक करके मौके से फरार हो चुके थे।
पुलिस ने देखा कि कार के अंदर एक तकरीबन 4 वर्षीय बच्ची सोई हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सकुशल बाहर निकाला। अधिकारियों का मानना है कि समय रहते बच्ची को बाहर न निकाला जाता तो उसकी जान पर भी बन सकती थी।
एसपी सिटी का बयान
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रविवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के नवलटी चौक चौराहे पर राँग साइड से आ रही एक गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया था। गाड़ी सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी, अभद्रता और मारपीट की।
बताया कि पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उन्होंने पुष्टि की कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। अभद्रता करने वाले अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आ गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
