“UP में बिजली महंगी! नवंबर में ज्यादा बिल, 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा भारी बोझ, जानें पूरा असर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने यानी नवंबर 2025 में बिजली का ज्यादा बिल चुकाना होगा। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगस्त महीने के फ्यूल सरचार्ज (ईंधन अधिभार) के एवज में राज्य के 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं को नवंबर में बिजली का बिल 1.83 प्रतिशत ज्यादा देना होगा। इस अतिरिक्त शुल्क के माध्यम से बिजली कंपनियाँ अक्टूबर के बिल के साथ उपभोक्ताओं से कुल 82.11 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूल करेंगी।
बिजली की दर में इस वृद्धि से प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। पॉवर कॉर्पोरेशन के सूत्रों का दावा है कि एक बार बिजली की दर बढ़ जाने के बाद वह फिर कभी कम नहीं होती है। इस कारण नवंबर 2025 में बढ़ने वाली बिजली की दरें लंबे समय तक बढ़ी हुई रह सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है।
इसके अलावा, चालू वित्तीय वर्ष के टैरिफ निर्धारण के लिए चल रही प्रक्रिया से भी नवंबर में मौजूदा बिजली की दरों में और अधिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
