शामली में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की मौत, मजिस्ट्रेट जांच शुरू
                 
              
                शामली। थाना कांधला क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मुठभेड की जांच एसडीएम सदर अर्चना शर्मा करेगी। जिन्होने आगामी 17 नवंबर तक यदि किसी के पास कोई साक्ष्य है तो प्रस्तुत करने की अपील की है।
गत 17/18 अक्टूबर की रात्रि में थाना कांधला पुलिस टीम सुन्ना नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश नफीस पुत्र मूदा निवासी मोहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला की गोली लगने से मौत हो गई थी।
जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर फील्ड यूनिट शामली की टीम ने मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से जांच, फोटोग्राफी और भौतिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। पुलिस ने इस संबंध में थाना कांधला पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच उप जिलाधिकारी सदर अर्चना शर्मा द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण से संबंधित कोई भी व्यक्ति यदि कोई सूचना या साक्ष्य देना चाहता है, तो वह 17 नवम्बर तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
