सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाईक व अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना कुतुबशेर प्रभारीी एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया विगत् 27 अक्टूबर को वादी दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम छिदबना थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाईक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बाईक चोर उदय जोशी पुत्र राजकुमार निवासी लेवर कालोनी थाना कुतुबशेर को सर्किट हाऊस के पास खाली पडे़ ग्राऊण्ड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाईक व एक अवैध चाकू बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले शारदा नगर से बाईक चोरी की थी। वह आज चोरी की बाईक को बेचने के लिये जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।