सहारनपुर। जनपद के समस्त थानों पर स्थित मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन के लिए पुलिस लाइन परिसर में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 90 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को सुदृढ़ आधार प्रदान करने के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा मिशन शक्ति केंद्रों, एंटी रोमियो टीमों एवं महिला हेल्प डेस्कों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के ज्ञान, दक्षता और व्यवहारिक योग्यता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 90 पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
परीक्षा का आयोजन दोपहर 14.30 से 15.30 बजे तक पुलिस लाइन सहारनपुर में किया गया। परीक्षा की समस्त व्यवस्थाओं एवं अनुशासन की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। इस परीक्षा का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को महिला सुरक्षा एवं सहायता सेवाएं, महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित प्रावधान प्रदान करना था। इस परीक्षा के माध्यम से “मिशन शक्ति केंद्र” को और अधिक सक्षम, उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाया जा रहा है।