मुजफ्फरनगर में सनसनी: लापता युवक का शव बाग में पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने हत्या बताकर किया हंगामा
तीन दिन से लापता था कृष्णा कश्यप; पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
मुजफ्फरनगर-
घटना और हंगामा
रविवार सुबह खेड़ीगनी गांव के ग्रामीण जब बाग की ओर गए, तो उन्होंने आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता देखा। सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया।
रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव की हालत देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का दावा था कि कृष्णा की किसी से पुरानी रंजिश चल रही थी, और उसकी हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शव पेड़ पर फंदे से लटकने के बावजूद उसका आधा शरीर जमीन पर टिका हुआ था, जो हत्या की ओर इशारा करता है।
पुलिस जांच और आश्वासन
फुगाना थाना प्रभारी और सीओ फुगाना रूपाली राय ने बताया कि युवक तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ फुगाना ने कहा, "परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस सभी पहलुओं पर, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों शामिल हैं, जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।"
पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष और त्वरित जांच का आश्वासन देकर शांत कराया। घटना के बाद मोहम्मदपुर और खेड़ीगनी गांवों में भय का माहौल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
