प्रयागराज में फायरिंग का वीडियो वायरल! पुलिस ने दर्ज किया केस
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की तत्काल जाँच शुरू कर दी गई है। मुट्ठीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो करीब 7 से 8 महीने पुराना है, लेकिन वायरल होने के बाद अब मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है। पुलिस ने वीडियो को जाँच के लिए साइबर सेल को भेज दिया है ताकि फायरिंग की सही तारीख, जगह और उसमें शामिल लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
जिस तरह खुलेआम फायरिंग का प्रदर्शन इस वीडियो में किया जा रहा है, उसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लगातार साझा कर रहे हैं और बदमाशों के हौसले पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि वीडियो की गहन जाँच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
