मालेगांव का खूनी तांडव: बच्चों की नन्हीं लड़ाई ने बिगाड़ी पुरानी रंजिश, पुलिस ने मुख्य गुंडे को धर दबोचा
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में देर रात एक छोटी-सी बच्चों की झड़प ने पुरानी दुश्मनी को हवा दे दी और रातोंरात खूनी साजिश का रूप ले लिया। नवा इस्लामपुर इलाके के आयेशानगर में लईक अहमद मोहम्मद कामील (42) के घर पर मेहताब अली शौकत अली ने 10-12 गुर्गों के साथ धावा बोल दिया। मेहताब ने दो पिस्तौलों से लईक पर दो राउंड गोली चलाई, लेकिन लईक ने चतुराई से झुककर जान बचाई। इसके बाद गुंडों ने घर तहस-नहस कर दिया, चार पहिया और दो पहिया गाड़ियां चूर-चूर कर दीं, लईक को लात-घूसों से पीटा और उनका मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये लूट लिए। आयेशानगर पुलिस ने मुख्य आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी फरारों की तलाश तेज हो गई है।
आयेशानगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लईक की शिकायत पर मेहताब अली शौकत अली के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और तोड़फोड़ की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार सुबह मुख्य आरोपी को उसके घर से पकड़ा, जबकि बाकी 10-12 गुर्गों की सरगर्मी तेज कर दी। वरिष्ठ अधिकारी रात में घटनास्थल पहुंचे और सुबह फिर निरीक्षण किया। इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जांच में पुरानी दुश्मनी के तार जोड़ते हुए CCTV फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।
यह घटना मालेगांव जैसे संवेदनशील इलाके में बढ़ती गुंडागर्दी और पुरानी रंजिशों को हवा देने वाले छोटे विवादों की भयावहता को उजागर कर रही है। स्थानीय निवासियों ने डर जताया कि ऐसे हमले इलाके में तनाव बढ़ा सकते हैं, इसलिए पुलिस ने शांति समितियां बुलाई हैं। लईक को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है, और चोरी गई राशि व फोन की बरामदगी के लिए अलग से जांच चल रही है।
