चिकन फराई बनी विवाद की वजह! बिजनौर में निकाह समारोह में मचा बवाल, बारातियों में जमकर हुई मारपीट
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक निकाह समारोह उस वक्त अखाड़े में बदल गया जब चिकन फराई के वितरण को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया। मामूली तकरार ने पलभर में हिंसक रूप ले लिया और हंसी-खुशी का माहौल दहशत में बदल गया। इस विवाद में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
कुछ बारातियों ने जताई नाराज़गी
कहासुनी से बढ़ा मामला, थालियाँ और कुर्सियाँ हवा में
पहले तो यह मामला केवल कहासुनी तक सीमित था, लेकिन जल्द ही दोनों पक्षों में हाथापाई और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते, गुस्से में कुछ लोगों ने कुर्सियाँ और प्लेटें उठाकर एक-दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दीं। माहौल में अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं-बच्चे भयभीत होकर कोने में छिप गए। वहीं कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का उबाल इतना बढ़ गया कि मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाना पुलिस तेजी से मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि किसी ने औपचारिक शिकायत दी तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल बैंक्वेट हॉल में पुलिस की मौजूदगी से स्थिति सामान्य हो गई है।
फीकी पड़ी शादी की रौनक
जिस मौके पर खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहाँ हंगामे और झगड़े ने शादी की रौनक पूरी तरह बिगाड़ दी। परिवार के बड़े-बुजुर्गों ने आपस में बैठकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, ताकि विवाह की बाकी रस्में शांति से पूरी की जा सकें। हालांकि, यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
