सुरक्षा, स्टार प्रचारक और बिहार का जंगलराज: मुरादाबाद दौरे में आज़म ख़ान के तीखे राजनीतिक बयान, ST हसन की नाराज़गी चर्चा में
Moradabad News: सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान ने रविवार को मुरादाबाद का दौरा किया। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दी गई सुरक्षा को लेकर आज तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि उनके पास किसी भी तरह की सुरक्षा फिलहाल नहीं है, लेकिन जब उन्हें सुरक्षा दी गई थी, तब उन्होंने सरकार से लिखित रूप में पूछा था कि आखिर इसकी वजह क्या है।
मीडिया से बातचीत में दिया राजनीतिक संदेश
बिहार के मतदाताओं से मीडिया के माध्यम से अपील
बिहार चुनाव को लेकर आज़म ख़ान ने मीडिया के माध्यम से वहां के लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को बचाकर रखें। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे, जज्बाती नारों या धोखे में न आएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार से जंगलराज का अंत होगा। साथ ही कहा कि जब तक इंसानियत जिंदा है, मुल्क भी महफूज रहेगा।
स्थानीय नेताओं से मुलाकात
अपने मुरादाबाद दौरे में आज़म ख़ान ने बिलारी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम, कुंदरकी के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रिज़वान और कांठ विधायक कमाल अख्तर से मुलाकात की। इसके अलावा वे बांग्ला गांव स्थित एक क्लीनिक भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करीबियों के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
ST हसन को दौरे की भनक तक नहीं
पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का कहना है कि उन्हें आज़म ख़ान के मुरादाबाद दौरे की कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि वे शहर से बाहर थे। मालूम हो कि 2024 लोकसभा चुनाव में नामांकन के बाद टिकट कटने से ही वे आज़म ख़ान से नाराज़ चल रहे थे। हालांकि, आज़म ख़ान की जेल से रिहाई के बाद दोनों के बयानों में नरमी जरूर आई थी।
घर जाकर मना लेंगे वाले बयान के बाद भी नहीं हुई मुलाकात
आज़म ख़ान ने कुछ समय पहले कहा था कि वे ST हसन को उनके घर जाकर मना लेंगे। लेकिन इस दौरे में न तो ST हसन को कार्यक्रम की सूचना दी गई, न मुलाकात हुई। इस मामले ने सपा कार्यकर्ताओं के बीच भी चर्चा को हवा दी है। कई लोगों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच पुरानी दूरी अभी भी बनी हुई है।
