सहारनपुर आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को नए कानूनों की एसपी सिटी ने दी जानकारी, जानें और समझें
सहारनपुर। पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रः छात्राओं को नए कानून व सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्थानीय जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनॅशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस.पी.सिटी व्योम बिंदल,एस.पी. ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, स्कूल के डायरेक्टर भव्य जैन, प्रधानाचार्य रुचि शर्मा एवं महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.पी.ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने भारत के तीन नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कानून की जानकारी होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सही तरीके से कानूनी कार्रवाई कराकर न्याय प्राप्त किया जा सके।
एस.पी. सिटी व्योम बिंदल नें छात्रः छात्राओं से सोशल मीडिया नेटवर्किंग का उपयोग सावधानी से करने की अपील की, साथ ही किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओ टी पी न बताने व अनजान नंबर से आने वाले लिंक को न खोलने के प्रति जागरूक किया ।
स्कूल के डायरेक्टर भव्य जैन ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के संबंध विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपना ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित करे ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में कामयाब हो सके।
प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि माता पिता अपने मेहनत की कमाई बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते है। इसलिए बच्चे अपने माता पिता से बाइक या महंगे मोबाइल फोन की डिमांड न करे तथा अपने गुरुजन व माता पिता के सपनो को साकार करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि शर्मा ने प्लांट देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर टी पी नगर चौकी इंचार्ज संजय शर्मा, थाना जनकपुरी के एसएसआई रणपाल सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर अर्शिया कुरैशी, मोनिका यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
