गोंडा में 'शोले वाली बसंती' का रियल लाइफ ड्रामा: पति की दूसरी शादी से नाराज़ पत्नी बच्चे संग चढ़ी पानी की टंकी पर!
यह पूरा मामला गोंडा जिले के करनैलगंज नगर का बताया जा रहा है। महिला ने कोतवाली के सामने बनी पानी की टंकी को ही अपनी ‘भावनाओं का मंच’ बना दिया। टंकी के ऊपर से वह जोर-जोर से ‘मुझे इंसाफ चाहिए!’ की आवाज़ लगा रही थी।
जैसे ही इस घटना की खबर फैली, नीचे पुलिस बल, फायर ब्रिगेड की टीम और बड़ी संख्या में तमाशबीन जनता की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ लोग यह भी कहते सुने गए कि 'अब तो Bigg Boss भी गोंडा के सामने फीका है!'
पुलिस टीम ने काफी देर तक महिला और उसके बच्चे को नीचे उतारने के लिए समझाने-बुझाने की कोशिश की। लंबी जद्दोजहद के बाद, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को बच्चे सहित सकुशल टंकी से नीचे उतारा।
फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसका यह कदम 'प्यार का गुस्सा' था या केवल 'ड्रामा का हिस्सा'। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पारिवारिक विवाद और ड्रामा का लेवल अब सचमुच 'टंकी हाई' हो चुका है।
