फसल खराबी पर रोहतक में भड़के अभय चौटाला; DC को दिया 30 मिनट का अल्टीमेटम, चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया
                 
              
                Rohtak News: रोहतक में वीरवार को इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला एक बार फिर अपने तेज-तर्रार तेवरों में नजर आए। प्रदेशभर में खेतों में पानी भरने और फसल खराब होने की शिकायतों को लेकर इनेलो ने सभी जिलों में प्रदर्शन किया। इसी अभियान के तहत अभय चौटाला रोहतक लघु सचिवालय पहुंचे, जहां वे फसल नुकसान की समस्या से जुड़े मुद्दों का ज्ञापन DC के माध्यम से राज्यपाल तक भेजना चाहते थे।
DC की गैर मौजूदगी पर भड़के अभय
अभय चौटाला ने दिया 30 मिनट का अल्टीमेटम
प्रदर्शन के दौरान अभय चौटाला ने माइक संभालते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि DC आधे घंटे में मौके पर नहीं पहुंचे, तो उन्हें सचिवालय का घेराव करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- “DC साहब, आपको जनता की सेवा के लिए जिम्मेदारी मिली है। अगर जिम्मेदारी नहीं निभाई तो जनता याद रखेगी। मेरी भी आदत अच्छी तरह जानती है।” उनके इस अल्टीमेटम के बाद माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया और समर्थकों में भी रोष बढ़ गया।
अल्टीमेटम का असर - भाषण खत्म होते ही पहुंचे DC
जैसे ही अभय चौटाला भाषण खत्म कर माइक रखने लगे, DC अचानक वहां पहुंच गए। अभय ने मुस्कराते हुए पूछा- “आप यहीं के हो या कोई और राज्य से हो?” इस पर DC ने कहा कि वे सिरसा से ही हैं। जवाब सुनते ही अभय चौटाला बोले- “फिर तो मेरी आदत जानता होगा।” इसके बाद उन्होंने DC से माइक पर जनता को आश्वस्त करने की मांग की। DC ने भरोसा दिलाया कि ज्ञापन राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा। आश्वासन मिलते ही इनेलो समर्थक शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
