मोकामा हत्याकांड का बड़ा धमाका: अपराजित लोहान बने पटना ग्रामीण के नए SP, विक्रम सिहाग हटे
                 
              
                Bihar News: बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज समर्थक और बाहुबली दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले ने प्रशासनिक हलकों में भूचाल ला दिया है। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद पटना ग्रामीण के एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया गया, और उनकी जगह 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को नया कमान सौंप दी गई है। गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, लोहान पहले पटना के यातायात एसपी थे, और अब वे ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था को पुनः संभालेंगे।
दुलारचंद की चीखें बनीं कार्रवाई का आधार
अभिषेक सिंह की कुर्सी पर लगी ब्रेक
चुनाव आयोग ने शनिवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए चार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के अलावा बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चंदन कुमार, एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार और एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह को हटाने का आदेश दिया गया। सिहाग को मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है, जबकि नए एसपी के लिए पैनल मांगा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुलारचंद की मौत गोली लगने से कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर से हुई, जो हादसे की भयावहता को उजागर करती है।
चार अफसरों का सफर थमा
यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आई है, जब मोकामा जैसे संवेदनशील इलाकों में हिंसा की आशंका बढ़ गई है। अपराजित लोहान की तैनाती से उम्मीद है कि ग्रामीण पटना में शांति बहाल होगी, खासकर अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के दबदबे वाले क्षेत्रों में। डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट तलब की गई है, और आगे की जांच में राजनीतिक साजिशों का भी खुलासा हो सकता है।
