व्हाट्सऐप कॉल पर मांगी गई करोड़ों की फिरौती; करनाल के डीलर को कहा- पैसे नहीं दिए तो जान से जाओगे
                 
              
                Karnal News: हरियाणा के करनाल में एक प्रॉपर्टी डीलर को विदेशी नंबर से आई व्हाट्सऐप कॉल ने पूरे परिवार में दहशत फैला दी। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद रामनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिव कॉलोनी निवासी हरजीत को पहले मिस कॉल
डीलर प्रॉपर्टी के साथ कार खरीद-बिक्री का भी काम
शिकायतकर्ता हरजीत प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा कार खरीदने और बेचने का भी कारोबार करते हैं। धमकी भरी कॉल के बाद उनका पूरा परिवार भयभीत हो गया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें SP भी शामिल हैं, तक पहुंचाई। परिवार ने सुरक्षा की मांग भी की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
पुलिस ने दर्ज किया केस, विदेशी नंबर की जांच शुरू
थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप पर विदेशी नंबर से कॉल आई थी, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड, नंबर की लोकेशन और साइबर ट्रेल खंगालने की तैयारी में है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
