सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस टीम ने हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
  थाना नकुड़ प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी विनोद कुमार पुत्र रामपाल निवासी सुल्तानपुर थाना नकुड़ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ वादी के घेर मे घुसकर जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
  श्री त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव, राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमें में वांछित आरोपी अभिषेक पुत्र रोहताश निवासी छापर थाना नकुड़ को सरसावा तिराहा कस्बा नकुड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ पर घटना में प्रयुक्त तमन्चा अवैध तमंचा सुल्तानपुर रोड़ पर ट्यूबवैल के पास एक ईख के खेत में छुपाना बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।