शामली में देवोत्थान एकादशी पर शादियों का उत्सव, शहर की सड़कों पर जाम
शामली। रविवार को देवोत्थान एकादशी पर जिलेभर में शादियों की खूब शहनाईयां बजी। अबूझ मुहूर्त होने के चलते इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हुईं। शहर का कोई बैंक्वेट हॉल खाली नहीं था। शहर में ही सैंकडों से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। दिन के साथ ही रात में भी सड़कों पर बरात की चढ़त से काफी चहल-पहल रही। दिन में कई स्थानों पर जाम के हालात भी बने।
जानकारी के अनुसार रविवार को देवोत्थान एकादशी पर शादी के लिए शहर और आसपास के सभी बैंक्वेट हॉल बुक थे। दो-तीन दिनों से हलवाई लगे हुए थे और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। रविवार को दिन और रात में कई शादियां हुईं। कैराना रोड स्थित, माजरा रोड, मुजफ्फरनगर रोड समेत शहर में स्थिति बैंक्वेट में से किसी में दिन में तो किसी में रात की शादी रही। दिन में भी एसकेएस रोड, कैराना रोड और टंकी रोड पर बरात की चढ़त के दौरान जाम के हालात बने। रात होते ही बैंक्वेट हाल लाइटों से जगमगा उठे और जगह-जगह बरात की चढ़त शुरू हो गई। सबसे ज्यादा बैंक्वेट हाल कैराना रोड पर है। इसलिए इस रोड पर ही सबसे ज्यादा चहल-पहल रही।
बैंक्वेट हाल के बाहर लगा जाम
कैराना रोड, टंकी रोड और शहर में स्थित अन्य बैंक्वेट हाल में से ज्यादातर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इसलिए चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा कर दिया गया। इससे दिन में जाम की भी स्थिति बनी, लेकिन रात में सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाने से परेशानी नहीं हुई।
फूल वालों की रही बल्ले-बल्ले
शामली। रविवार को देवोत्थान एकादशी पर शादियों के लिए गाडियां सजवाने वालों की भी अच्छी खासी भीड रही जिससे फूल वालों की भी बल्ले-बल्ले रही। हालत यह थी कि एक गाडी सजकर जाती तो दूसरी तुरंत लाइन में लग जाती, फूल विक्रेता पूरे दिन गाडियों की सजावट के काम में जुटे रहे। वहीं शादियों में इस्तेमाल के लिए कई तरह के फूलों की भी जमकर खरीददारी की गयी। सबसे ज्यादा गेंदा, गुलाब की मांग रही।
